जर्जर पुलिया के कारण दर्जनों गांवों का महीनों से टूटा सर्म्पक मार्ग
गोहदा पंडुकपुर का जर्जर पुलिया ग्रामीणों के लिये बना शोपीश
सकलडीहा।लेहरा मनिहरा ड्रेन पर बनी गोहदा गांव पुलिया बीते दो तीन साल से जर्जर पड़ा हुआ है। जिसके कारण गोहदा पंडुकपुर सहित दर्जनों गांवों का सर्म्पक मार्ग बंद है। इसके कारण इस मार्ग से आने वाले गांव के लोगों को तीन से चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करके हास्पीटल और तहसील मुख्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। बरसात से पूर्व पुलिया का मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
गोहदा पंडुकपुर पुलिया से ओरवा,दिनदासपुर,सलेमपुर,रानेपुर,सिवाने,ओरवा,कांधी,इमलाई आदि दर्जनों गांव के लोग सुविधा के अनुसार आते और जाते है। बीते दो तीन साल से पंडुकपुर और गोहदा सर्म्पक मार्ग पर जाने वाली पुलिया पूरी तरह से जर्जर होगया है। इस पुलिया पर वाहन तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल है। लोगा जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है। बरसात के दिनों में काफी समस्या होती है। पुलिया के अभाव में ग्रामीणों को तीन से पांच किलो मीटर की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक से लेकर जिला पंचायत सदस्य भी समस्या को लेकर चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों ने सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बरसात से पूर्व पुलिया मरम्मत की मांग किया है। इस बाबत गोहदा विशुनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि अभय यादव ने बताया कि इस समय लेहरा मनिहरा ड्रेन सूख गया है। इस समय पुलिया की मरम्मत हो जाता तो ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी सहुलियत मिलता।