50 बकायेदारों का कनेक्शन काटने पर नाराज ग्रामीणो ने बिजलीं कर्मियों की 8 बाइको की सीट ब्लेड से फाड़ी
सहरोई गांव में बिजलीं चेकिंग करते बिजलीं विभाग के अधिकारी
सकलडीहा। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अंतर्गत भोपौली उपकेंद्र से सम्बंधित सहरोई गांव और टडिया गांव में में शुक्रवार को बिजलेंस और विद्युत विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया।। जिसमे 15 लोगो पर बिजलीं चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि 50 लोगो का कनेक्शन काटा गया। बिजलीं विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से गांव में हड़कंप मच गया। वही चेकिंग में लगे बिजलीं कर्मियों की 8 बाइको की सीट अराजक तत्वों ने ब्लेड से फाड़ डाली।
अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजलीं चोरी रोकने और राजस्व वसूली का निर्देश है। इसी क्रम में सहरोई गांव और टडिया में बिजलेंस और बिजलीं विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी किया। इस दौरान बडे पैमाने पर बिजलीं चोरी पकड़ी गई। और बकाएदार भी काफी मिले। इस पर बिजलीं चोरी के आरोप में पन्द्रह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वही करीब 50 लोगो का कनेक्शन काटा गया। मुकदमा और कनेक्शन काटने से नाराज कुछ अराजक तत्वों ने बिजलीं कर्मियों के बाइको की सीटें ब्लेड से फाड़ दिया। उन्होंने बताया कि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। चेकिंग के दौरान गांव में हड़कंप मच गया। इस मौके पर एसडीओ सतीश कुमार, जेई इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
