बृजनंदनी स्कूल में मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए प्रिंसिपल आशुतोष त्रिपाठी और चन्द्रधर दिक्षित
सकलडीहा। बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल व ताजपुर एम्ब्रोशिया एकेडमी सकलडीहा में कक्षा दसवीं एवं 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा । बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल कक्षा 12 मे अंकिता कुमारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तथा कक्षा दसवीं में अंजलि तिवारी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की ओर से प्रिंसिपल आशुतोष त्रिपाठी और निदेशक अखिलेश अग्रहरी और बिरजू अग्रहरी ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
कक्षा 12 में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वालों में अंकिता कुमारी, श्वेता मौर्य, काजल कुमारी एवं मीठी अग्रहरि रही जबकि अनन्या तिवारी, अंशिका जायसवाल, शालिनी सिंह, रितिका पाठक और हिमांशु दीक्षित ने 81 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा दसवीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में अंजलि तिवारी, स्नेहा कुमारी, अंजू यादव, अमित यादव, आविषि सिंह, आदि रहे, वही सुधांशु यादव, गौरव कुमार यादव, जन्नत खान, कुंवर वैभव सिंह, जुमैरा, मानसी, सुहानी यादव, अंशुमन राय,अंशिका सिंह और अंकित कुमार ने 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।वही दूसरी तरफ एम्ब्रोशिया एकेडमी ताजपुर में राहुल यादव 92.2% व फैयाज अहमद 82.2% प्रिया यादव 75% रिजल्ट निकालने की खुशी में आज प्रातः से ही विद्यालय में बच्चों का जमावड़ा शुरू हो गया था और जैसे ही रिजल्ट निकला बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई और जल्द से जल्द अपना रिजल्ट जानने को उत्सुक दिखे। रिजल्ट आने पर एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी।इस मौके पर अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरि,डॉयरेक्टर अरविंद सिंह ,प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष त्रिपाठी, चंदन पांडेय, विनोद यादव, चंद्रेश पांडेय, अविनाश मिश्रा, राहुल सैनी, आलोक कुमार, शबाना अतहर, डॉ0 गुफरान,मंजू ओझा आदि उपस्थित रहे।

