किशोरी जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन बालिकाओं को किया गया जागरूक
सिलाई सेंटर का किया गया उद्घाटन
सकलडीहा। विकासखंड के खडेहरा में स्थित अमर ज्योति संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बहरवानी में किशोरी जागरूकता शिविर एवं सिलाई सेंटर उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महिला दरोगा गुड़िया यादव, कांस्टेबल प्रिया शर्मा, ज्ञान प्रकाश निदेशक ने दिनप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान किशोरियां सामाजिक आधारित प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने हुनर विकास के अंतर्गत सिलाई सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। जब किशोरियाँ सुरक्षित, स्वस्थ और शिक्षित होती हैं तो वे अपने समुदायों और देश के लिए बेहतर भविष्य बना सकती हैं ।आज विमेन लिबरेशन की जगह विमेन एंपावरमेंट ने ले लिया है। जो निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वही विधिक जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 1091, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, 181,112, 1930 साइबर क्राइम उपयुक्त कानूनी संबंधित विस्तार रूप से जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि लिंग असमानता को हमें दूर करना होगा अपने आप को उपेक्षित नही समझना चाहिए और हम सब अपने को पहचाने हम सभी को अपने आप को आत्म निर्भर बनाना होगा।इसी तरह अत्यंत तरह की जानकारी मुख्य अतिथियों द्वारा दिया गया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, प्रधान मनोज यादव ,चंद्रकला आंगनबाड़ी बहरवानी, सिलाई सेंटर की टीचर लीलावती देवी, संभा यादव, आकाश मौर्या, प्रदीप सिंह, दिलीप मौर्य, डॉ0कोमल, पंकज, व अन्य सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
