बसंत पंचमी पर श्रीपति ब्रम्ह बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़
सकलडीहा।ब्लॉक मुख्यालय के समीप बंसत पंचमी पर ईटवा गांव स्थित श्रीपति ब्रम्ह बाबा के मंदिर पर सोमवार को दर्शनार्थियों का भीड़ उमड़ पड़ा। इस दौरान महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। मन्नत पूरी होने पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराया। इस मौके पर महिलाओं ने मेले का लुप्त भी उठाते हुए खरीदारी किया। सुबह से ही मंदिर पर दूर दराज और गैर जनपद और प्रांत से पहुंची महिलाओं ने दर्शन पूजन किया।
ईटवा गांव में स्थित श्रीपति ब्रम्ह बाबा का मंदिर क्षेत्र में आस्था का मुख्य केंद्र है। यहा जिले सहित अन्य जनपद के लोग भी दर्शन करने आते है। बसंत पंचमी के दिन यहा भव्य मेले का आयोजन होता है। मान्यता है कि श्रीपत ब्रम्ह बाबा ने यहां पर पुत्रियों की जय हो का आर्शिवाद दिया है। यहां पर आस्था और निष्ठा से पूजा करने वाली महिलाओं की मन्नत पूरी होती है। बसंत पंचमी पर हर साल हजारों लोगों का दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है।जहाँ बाबा का जलाभिषेक के साथ ही माला फूल चढ़ाकर पुण्य लाभ लेते है। इसके साथ ही श्रद्धालुओ ने हवन पूजन करते है। मन्नत पूरा होने पर पूरे परिवार के साथ बच्चो का मुंडन संस्कार कराया जाता है। मंदिर के पुजारी प्रेम पाण्डेय ने बताया कि सच्चे मन से जो भी बाबा का दर्शन पूजन करते है। उसकी मन्नत जरूर पूरा हुआ है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम, मंचू पांडेय, प्रधान गुलाब मौर्या, मुसाफिर यादव, आनंद पांडेय,सुरेन्द्र पांडेय, जुलमी पांडेय, बंटू पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
