बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर समर कैंप का आयोजन शुरू
सकलडीहा। रेवसा कंपोजिट विद्यालय फ़रसंड में समर कैंप का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रारंभ किया गया ।जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव द्वारा फीता काटकर शुरू किया गया। यह कैंप 21 मई से लेकर 10 जून तक सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ही मात्र संचालित किया जाएगा । वही प्रथम दिन समर कैंप से संबंधित गतिविधियां योगा, म्यूजिक, डांस, इनडोर गेम, कैरम ,लूडो,सहित अन्य खेलो के साथ छात्र,छात्राओं को जागरूक किया गया। तथा बच्चों में सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के लिए हाइजीनिक नाश्ता भी वितरित किया गया।कैंप का संचालन अनुदेशक मोहसिन एहतेशाम द्वारा किया गया वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव व अरुण कुमार के साथ ही अन्य अध्यापक के देखरेख में संपन्न हुआ।
