पटरी व पुलिया निर्माण कार्य के लिए जिलाधिकारी को पत्रक देते व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता
कस्बे में अधूरा पड़ा पुलिया निर्माण व पटरी की मांग करते व्यापारी
सकलडीहा ।पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से नामित कार्यदायी संस्था की ओर से चंदौली से सैदपुर तक फोरलेन सड़क के साथ पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।आरोप है कि कस्बे के कई स्थानों पर जहां पुलिया की जरूरत अति आवश्यक है इसके बाद भी पुलिया निर्माण में कार्यदायी संस्था की ओर से हीला हवाली किया जा रहा है। जिसे लेकर सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ,सत्यप्रकाश गुप्ता, जिउत लाल गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को दिया पत्रक देते हुए पटरी व पुलिया निर्माण की मांग किया है।सकलडीहा कस्बा में फोर लेन का कार्य बीते ढ़ाई साल से चल रहा है। इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जब जब शादी विवाह और व्यापार का समय होता है। तब कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क को खोदकर छोड़ दिया जाता है। ऐसे में ग्राहकों को दुकान में आने और दुकानों से सामान निकालने में समस्या हो रही है। बीते एक साल से अधिक समय से कस्बे के कई स्थानों पर आधा अधूरा सड़क का कार्य कर छोड़ दिये जाने से अब तक कस्बे में ही दर्जनों घटनायें भी घाट चुकि है यही नही वीते होली पर्व से मात्र एक सप्ताह पूर्व में कई बाइक सवार गिर कर घायल हुए है साथ ही कुछ बाइक सवारों ने अपनी जान तक गवा दी है।जिसके कारण शाशन प्रशासन के साथ कस्बे के व्यापारियों को भी काफी हलकान होना पड़ा था।वही पुलिया होने के बाद भी पुलिया का निर्माण कार्य को लेकर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार की ओर से हीला हवाली किया जा रहा है।सकलडीहा व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर कार्य में तेजी व जल्द से जल्द पटरी ,पुलिया निर्माण के साथ व्यापारियों के मुआवजे की मांग किया है।
