प्रयागराज। मेला प्रशासन से मिली भगत करके महीना भर से एक फर्जी टेंट सिटी चलाई गई। करोड़ों रुपए कमाए गए। जबकि ऐसी कोई टेंट सिटी का टेंडर या अलॉटमेंट ही नहीं हुआ था।जब इस शिविर में आग लगी तब भेद खुला कि गजब फर्जीवाड़ा और घपलेबाजी चल रही थी।यहां एक रात रुकने का मिनिमम किराया 20 हजार रखा गया था प्रयागराज महाकुंभ के आउटर क्षेत्र में बसाई गई अवैध टेंट सिटी को प्रशासन ने अब बंद कर दिया है। 30 जनवरी को यहां भीषण आग लगने से 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने टेंट सिटी के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।बताया जा रहा है कि इस टेंट सिटी में वीआईपी रेस्टोरेंट, यज्ञशाला और गीजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं। प्रशासन ने यह कदम सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने और आगे किसी घटना को रोकने के लिए उठाया है। इस घटना से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें।
