सकलडीहा कोतवाली में गिरफ्तार आरोपी और पुलिस टीम
सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने डेढ़ावल चौकी अर्न्तगत देवरापुर(जमुरना) गांव के सकलडीहा नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार अभियुक्त नौकरी दिलाने के नाम पर 50लाख रूपया लिया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
देवरापुर गांव निवासी मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव व उसके अन्य तीन साथियो से वर्ष 2022-23 में अभियुक्तों द्वारा बिहार के न्यायालय व अन्य विभागो में नौकरी लगवाने के लिए 29 लाख रुपये आनलाईन ट्रान्सफर करवाया और 21 लाख रुपये नगद लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया था। इसके अलावा कूट रचित सर्विस बुकभी दिया था। इसकी जानकारी होने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये लम्बे समय से फिराक में थी। मुखबीर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र सुशील चन्द्र वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर एलआईसी कालोनी थाना पत्रकार नगर कंकड़ बाग पटना जिला पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए ग्राम देवरापुर के पास नहर पुलिया के पास इंतजार कर रहा था। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,चौकी प्रभारी जनक सिंह,प्रबुद्ध और अभिषेक सिंह रहे।
