-6.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026

Buy now

पचास लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सरगना गिरफ्तार

पचास लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी सरगना गिरफ्तार

सकलडीहा कोतवाली में गिरफ्तार आरोपी और पुलिस टीम

सकलडीहा। कोतवाली पुलिस ने डेढ़ावल चौकी अर्न्तगत देवरापुर(जमुरना) गांव के सकलडीहा नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि गिरफ्तार अभियुक्त नौकरी दिलाने के नाम पर 50लाख रूपया लिया था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
देवरापुर गांव निवासी मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव व उसके अन्य तीन साथियो से वर्ष 2022-23 में अभियुक्तों द्वारा बिहार के न्यायालय व अन्य विभागो में नौकरी लगवाने के लिए 29 लाख रुपये आनलाईन ट्रान्सफर करवाया और 21 लाख रुपये नगद लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया था। इसके अलावा कूट रचित सर्विस बुकभी दिया था। इसकी जानकारी होने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये लम्बे समय से फिराक में थी। मुखबीर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र सुशील चन्द्र वर्मा निवासी राजेन्द्र नगर एलआईसी कालोनी थाना पत्रकार नगर कंकड़ बाग पटना जिला पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए ग्राम देवरापुर के पास नहर पुलिया के पास इंतजार कर रहा था। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,चौकी प्रभारी जनक सिंह,प्रबुद्ध और अभिषेक सिंह रहे।

Amit Kumar
Amit Kumarhttp://abrnews.in
मैं अमित कुमार सकलडीहा पिछले लगभग 13 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना व असहाय गरीब को न्याय दिलाना.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।.अमित कुमार सकलडीहा एडिटर- अमित कुमार ब्लागिंग फ़ेसबुक, इंस्ट्राग्राम,यूट्यूब,जैसे अन्य लिंक पर न्यूज़ का कार्य करते हुए व सबसे अधिक आस्था में कार्य व सामाजिक कार्य मे सदैव समर्पित रहने का कार्य करता है सबका साथ सबका विकास ABR न्यूज़ एजेंसी स्वतन्त्र लेखन करता है। विज्ञापन व सभीं तरह के समाचार के लिए सम्पर्क कर सकते है।व्हाट्सएप न0 9473743190 इस बेबसाइट को बढ़ाने के लिए आप अपना योगदान दे ,धन्यवाद।।

संबधित खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमे follow करें

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

लेटेस्ट समाचार

You cannot copy content of this page