सकलडीहा तहसील मुख्यालय की फीडर की मरम्मत करते हुए विद्युत कर्मी
सकलडीहा। तहसील मुख्याल की बिजली उपकेन्द्र की फीडर में गुरूवार की देर शाम 7 बजे अचानक केबिल और पैनल में शार्ट सर्किट होने पर रात 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा। गर्मी और उमस से परेशान कस्बावासियों की विद्युत उपकेन्द्र पर भारी संख्या में भीड़ जुट गया। विद्युत कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात को विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर गर्मी और उमस से कस्बावासियो को राहत मिली। व्यापारियों ने सुबह शाम आये दिन बिजली कटौती की व्यवस्था दुरूस्थ करने की मांग किया।
सकलडीहा तहसील मुख्यालय की बिजली उपकेन्द्र से सकलडीहा कस्बा,नागेपुर,तहसील,सीओ कार्यालय,कोतवाली,ब्लॉक,तेन्दुईपुर,ईटवा,ताजपुर,दुर्गापुर,टिमिलपुर आदि गांवों में बिजली सप्लाई होती है। चिलचिलाती धूप और गर्मी से उपकेन्द्र में लगी बड़ी बड़ी ट्रांसफार्मर हीट हो जा रही है। सुरक्षा को लेकर पानी गिराकर ठंडा किया जा रहा है। गुरूवार की तेज धूप और उमश होने पर पूरे दिन ट्रांसफार्मर से फीडर ओवर लोड में हीट होगया था। देर शाम सात बजे करीब फीडर की पैनल में शार्ट सर्किट होने से धूं धूं कर जलने लगा। मौके पर मौजूद एसएसओ ने हिम्मत जुटाते हुए फीडर बंद करकर भारी नुकसान होने से बचाया। देर रात दर्जनों विद्युत कर्मी बिजली उपकेन्द्र पर पहुंचकर रात 12 बजे बिजली आपूर्ति शुरू कराये जाने पर कस्बावासी सहित अधिकारियों ने राहत की सांस लिया। एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि पैनल का केबल शार्ट सर्किट से जल जाने पर लग सहित अन्य तकनिकी समस्या के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहा। देर रात बारह बजे बिजली सप्लाई करा दिया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,मुकेश नंदन,आशीष जायसवाल,अभय सिंह,टेंगरी सोनकर,राकेश मोदनवाल,कृष्णा गुप्त,हलीम सहित अन्य कस्बावासी बिजली कर्मियों के सहयोग में जुटे रहे।

