स्टेट बैंक के पास टप्पे बाजी की सूचना पर जांच पड़ताल करते कोतवाल
सकलडीहा। कस्बा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से बीस हजार रूपया निकालकर तहसील जाते समय एक युवक को टप्पे बाज दो युवकों ने कागज की एक लाख नोट देकर बीस हजार रूपये लेकर फरार होगये। घटना की जानकारी होते ही कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। वही टप्पे बाज युवक पुलिस के पहुंचने से पूर्व फरार होगये।
नईबाजार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र अम्बरीन खातून तहसील में बैनामा संबधित कार्य के लिये अपने पति सोबराती के साथ पहुंची हुई थी। पैसा कम होने पर बेटे आफताब को एटीएम देकर स्टेट बैंक से बीस हजार लाने के लिये भेज दिया। आफताब एटीएम से बीस हजार निकालकर बाहर आते समय देा टप्पे बाज युवक आफताब को अपने झांसा में लेकर बीस हजार ले लिया। कागज की गड्डी को एक लाख रूपया बताते हुए कपड़ा में ढ़का हुआ थमाकर रफ्फु चक्कर होगये। जब आफताब ने ढ़का हुआ कपड़ा हटाया तो कागज की गड्डी होने पर सन्न होगया। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे से टप्पे बाजों की तलाश में जुट गयी। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक को टप्पे बाजों ने युवक को गुमराह करके बीस हजार लेकर रफ्फू चक्कर होगये। जिसकी तलाश किया जा रहा है।
