चिकित्स के निधन पर जताया शोक
चिकित्सक संघ की ओर से शोक संवेदना प्रकट करते हुए
सकलडीहा। बरहनी के ओयरचक में तैनात 35 वर्षीय चिकित्सक डा0आशीष कुमार गुप्ता का निधन की सूचना पर चिकित्सकों में शोक व्याप्त है। शनिवार को सकलडीहा सीएचसी पर चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा0संजय यादव के नेतृत्व में शोक संवेदना प्रकट किया गया। इस मौके पर प्रभारी डा.बीके प्रसाद,डा0संजीव जायसवाल,डा0शिवाश्रय सिंह,रजनीकांत राय,उपेन्द्र,शाहिद आलम अंसारी,डा0दरख्सा खां,फार्मासिस्ट शेष नाथ यादव,राजकिशोर वर्मा,छितिज सिंह,शिवेंद्र सिंह,सहित अन्य रहे
