जिलाध्यक्ष डा0 संजय यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने ली शपथ
चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए सीएमओ डा0 वाइके राय
सकलडीहा । हिटी डाक्टर डे के उपलक्ष्य में मंगलवार की देर शाम प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ चंदौली के पदाधिकारियो को सीएमओ डा.वाईके राय ने कैंप कार्यालय मुगलसराय में शपथ दिलाया। इस मौके पर प्रांतीय चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने देश और समाज सेवा का संकल्प दोहराते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ चंदौली का बीते दिनों चुनाव जिला मुख्यालय पर हुआ था। जिसमें जिलाध्यक्ष डा.संजय यादव सचिव डा.देवेश कुमार पांडेय वित्त सचिव डा.प्रदीप पांडेय,उपाध्यक्ष डा.सीपी सिंह,डा.रविकांत,डा.संजय कुमार,डा.हीरालाल,डा.श्वेता गौतम, डा.महिमा,डा.चन्द्रमणि सिंह,संयुक्त सचिव डा.धर्मेन्द्र सिंह,डा.अवधेश सिंह डा.शैलेन्द्र,डा.विकास सिन्हा डा.उग्रसेन,डा.संजीव जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों का सर्व सम्मत से निर्विचित हुए थे। डाक्टर डे पर संरक्षक और सीएमओ डा.वाईके राय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। इस दौरान संगठन के लोगों को संगठन के साथ राष्ट्रहित में कार्य करने का शपथ दिलाया गया। जिलाध्यक्ष डा.संजय यादव ने कहा कि समाज के हर गरीब का सेवा ही चिकित्सकों का धर्म है। इस मौके पर डा.बीके शरण,बीपी उपाध्याय,डा.अजीत पाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
