सकलडीहा। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के निर्देश पर विविध कर के बकायेदारों से वसूली को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर तहसीलदार ने एक बकायेदार की जमीन कुर्क करने का निर्देश दिया है। विभागीय कार्रवाई से बकायेदारों में खलबली मची हुई है। बकाया एक माह में जमा नही करने पर उक्त भूमि की निलामी कराया जायेगा। बीते दिनों 6 बकायेदारों की जमीन कुर्क किया गया था।
कैली गांव निवासी राजकुमार पर बैंक का 4 लाख 98हजार 658 व अन्य बकाया है। इस रकम को चुकता न करने पर बैंक ने आरसी जारी कर दिया गया। जिसपर तहसील प्रशासन ने वसूली की कार्रवाई शुरू किया। क्ष्रेत्रीय अमीन की ओर से कई बार नोटिस दिया गया। लेकिन बकाएदार ने पैसा नही दिया। तब वारंट जारी किया गया। इसके बाद बकाएदार फरार हो गया। जिसपर बकाएदार की कैली मौजा में स्थित चार आराजी नम्बर की रकबा 0.596 में वैधानिक अंश को कुर्क कर लिया गया। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि कुर्क जमीन को एक महीने बाद नीलाम किया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,संग्रह विभाग से रोहित सिंह,बिहारी यादव,उमाशंकर सिंह सहित अन्य रहे।
