एसडीएम कुंदन राज कपूर सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण करते हुए
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक का खाली पड़ा कक्ष
सकलडीहा। शासन प्रशासन की लाख कवायद के बाद भी सरकारी अस्पतालों पर चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे है। गुरूवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर सकलडीहा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहे। एसडीएम ने सभी अनुपस्थित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये डीएम को पत्र भेजा है। एसडीएम की औचक निरीक्षण से सीएचसी प्रशासन में खलबली मचा हुआ है।
एसडीएम कुंदन राज कपूर करीब 12 बजे करीब सकलडीहा सीएचसी पर अचानक पहुंचे। इस दौरान महिला दंत चिकित्सक डा.रंजीता शुक्ला बीते 29 जुलाई से नदारत रही। दांत के मरीज कराह रहे थे। यह देख एसडीएम ने नाराजगी जताया। इसके अलावा एलटी सुशील तिवारी भी लगातार एक जुलाई से अनुपस्थित रहे। वही संविदा महिला चिकित्सक डा.रश्मि प्रभा सिंह,किरन स्टाप नर्स और चन्द्रकुमार राजू एलटी भी नदारत रहे। एसडीएम ने सभी अनुपस्थित चिकित्सक और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये डीएम केा पत्र लिखने की बात कही। इसके पूर्व उन्होंने लैब में हुए पन्द्रह जांच और एक्सरे में 9 जांच और ओपीडी में दर्ज 150 मरीजों की सूची को देखा। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा.संजय यादव,डा.बीके प्रसाद,क्षितिज सहित अन्य मौजूद रहे।


