चन्दौली थाना क्षेत्र के बर्थराखुर्द मुख्य मार्ग पर शानिवार की देर रात सड़क पर घूम रहे आवारा पशु को बचाने में बाइक सवार सूर्यप्रकाश चौहान 34 पुत्र बिहारी चौहान निवासी बहरवानी गिर कर घायल हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को तत्काल सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया वही मौके पर चिकित्सक डॉ0 बीके प्रसाद व फार्मासिस्ट शेषनाथ यादव,गुड्डू सिंह ने घायल का प्राथमिक इलाज करना शुरू के दिया।थोड़ी देर बाद घायल को होश आया व चिकित्सक के अनुसार घायल खतरे से बाहर बताया गया।
