सकलडीहा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में आगामी 9 फरवरी को एक दिवसीय अन्तरप्रांतीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसको लेकर कार्यक्रम आयोजक संघर्ष यादव फौजी की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। प्रतियोगिता में दिल्ली, बिहार और यूपी के कई जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को लेकर टीम के आयोजकों की ओर से जनसर्म्पक शुरू होगया है।
स्वं.रामश्याम (मुलायम यादव) की स्मृति में हर साल नईबाजार में राज्य स्तरीय एक दिवसीय बाली बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार आजमगढ़,गंगापुर,वाराणसी के साथ पटना और दिल्ली की टीम भी प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम आयोजक संघर्ष यादव फौजी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दिया गया है। एक दिवसीय प्रतियोगिता में फाइनल मैच के विजेता को अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर भरत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
