स्वतंत्रता संग्राम सेनानीय यादगार दिवस की तैयारी शुरू
सकलडीहा। 28 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बरठी सहित कई गांव के कुल 108 स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए जेल चले गये थे। उनके स्मृति में आगामी 28 अगस्त को यादगार दिवस हर साल की भांति मनाया जायेगा। इसको लेकर कार्यक्रम संयोजक अरूण यादव और सह संयोजक राकेश यादव रौशन की ओर से कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दिया गया है।
कार्यक्रम संयोजक अरूण यादव ने बताया कि भारत की आजादी के आंदोलन में सकलडीहा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों का योगदान विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय,प्रभारी मीडिया प्रदेश भाजपा विशिष्ट अतिथि एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर और सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी होंगी।
