नईबाजार महेसुआ में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान की जानकारी देती महिला
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार चौकी अर्न्तगत महेसुआ गांव में चोरों ने घर में घुसकर पांच हजार नगदी सहित दो लाख के आभूषण व कपड़े चोरी कर चंपत होगये। गुरूवार की सुबह नींद खुलने पर घर का ताला टूटा देख हैरान होगये। परिजनों की ओर से कोतवाली में सूचना दर्ज कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गयी है।
महेसुआ गांव निवासी स्व. राधेश्याम यादव के दो पुत्र घनश्याम यादव और संघर्ष यादव है। बड़ा पुत्र घनश्याम छत्तीशगढ़ में ठेकेदारी करता है। वही दूसरा पुत्र संघर्ष यादव सेना का जवान है। जो चंडीगढ़ वेर्स्टन कमांड हेड क्वाटर में तैनात है। घर पर संघर्ष यादव की पत्नी पूनम और उसकी मां राधिक और दो बच्चे हर्षित और पुत्री हरपिता छत पर दादी और मां के साथ सो रही थी। बुधवार की देर रात चोरों ने घर में घुसकर कमरों में रखा बख्सा का ताला तोड़कर पांच हजार नगदी सहित करीब दो लाख के सोने चांदी के गहने लेकर चंपत होगये। सुबह छत से पत्नी और मां बच्चों के साथ नीचे उतरकर घर में जा रही थी। तो दरवाजा टूटा देख हैरान होगयी। अंदर बख्सा का सामान बिखरा होने पर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी। इस बाबत चौकी प्रभारी नईबाजार विजय राज ने बताया कि चोरी की घटना की जांच किया जा रहा है।
