दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व सरोवरों में लगी घास घुस की साफ सफाई शुरू
कस्बा के प्राचीन सरोवर का निरीक्षण करते हुए अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख
सकलडीहा ।दुर्गा प्रतिमा सरोवरों में विसर्जन से पूर्व सरोवरों की साफ सफाई कराये जाने का निर्देश है। रविवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर सकलडीहा कस्बा की प्राचीन सरोवर और चतुर्भुजपुर स्थित कालेश्वर सहित अन्य सरोवर की साफ सफाई शुरू करा दिया गया है। एसडीएम ने सचिवों को चेताया कि साफ सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह सरोवर पर पहुंचकर साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। सरोवर में स्वच्छ पानी भरने को बताया गया। वही प्राचीन शिव सरोवर में लगे घास घुस की सफाई को देखकर कस्बा सहित आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों की फिर से आस जाग उठी लोगो ने आपस मे कानाफूसी करते नजर आए आसपास के लोगो का कहना था कि लगातार शिव सरोवर पर काम किया जा रहा है इतना तेजी से कार्य व साफ सफाई होने का मतलब इस बार शिव सरोवर का सुंदरीकरण हो कर ही रहेगा। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष टिमिलपुर स्थित प्राचीन सरोवर की दूषित पानी में मूर्ति विसर्जन कराये जाने पर समिति के पदाधिकारी सहित पूजा पंडाल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बबाल मचाया था। हालाकि देर रात तक तत्कालीन एसडीएम और पुलिस अधिकारियो की सूझबूझ से मामला शांत हुआ। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष विवाद उत्पन्न न हो इसे लेकर तहसील और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अलर्ट है। एसडीएम कुंदन राज कपूर के निर्देश पर रविवार को सरोवर में जमी घासफूस को हटाने की प्रक्रिया शुरू कराया गया है। यही नही एसडीएम ने सरोवर में स्वच्छ पानी भराने का निर्देश दिया है। चेताया कि किसी प्रकार की शिकायत या विवाद होने पर सचिव जिम्मेदार होंगे। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा जायेगा। वही सरोवर की साफ सफाई कार्य का बीडीओ विजय कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय सरोवर पर पहुंचकर साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। । बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि साफ सफाई शुरू करा दिया गया है। मूर्ति विसर्जन से पूर्व साफ सफाई पूरी कराये जाने को सचिव को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर सचिव संदीप गौतम, प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार,पंकज सिंह,अनुराण सिंह ,महेंद्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
