डंपर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल।
चन्दौली ताराजीवनपुर। क्षेत्र के सरेसर गांव के समीप बुधवार की देर शाम डंपर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में पुलिस ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी महानंद मुगलसराय एक बर्थडे पार्टी में सरीक होकर बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। जैसे ही अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर सरेसर गांव के समीप पहुंचा कि डंपर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि घायल महानंद का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
