ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
घर से खाना खाकर बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था युवक सिंघीताली के पास हुई घटना
युवक की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन
सकलडीहा।सकलडीहा कस्बा का 28 वर्षीय रमेश राजभर शनिवार को देर शाम घर से जीवनाथपुर एक प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी के लिये बाइक से जा रहा था। सिंघीताली के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदते हुए फरार होगया। घटना की सूचना मिलने पर हाइवे पुलिस ने युवक को आनन फानन में एम्बुलेंस में लादकर जिला हास्पीटल लाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। रविवार को पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। बलुआ घाट पर अंतिम दाह संस्कार किया जायेगा।
कस्बा के समाजसेवी पन्ना राजभर के तीन पुत्र विजय उर्फ पप्पू राजभर,अवधेश और रमेश राजभर है। तीन बेटी पुष्पा,लालमनी और उषा है। विजय उर्फ पप्पू और सबसे छोटा बेटा रमेश जीवननाथपुर के एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर है। विजय सुबह ड्यूटी पर जाता है और शाम को घर लौट आता है। छोटा भाई शाम को जाता है। और सुबह घर लौट जाता है। शनिवार को 28 वर्षीय रमेश राजभर अपने पल्सर वाहन से ड्यूटी के लिये जा रहा था। अलीनगर तिराहे पर चाय पीने के बाद पिता से फोन पर बातचीत करने के बाद कंपनी की ओर रवाना होगया। सिंघीताली पहुंचा हुआ था कि अचानक अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिरकर तड़पने लगा। हाइवे पुलिस ने आनन फानन में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पिता पन्ना लाल राजभर माता मीना देवी सहित भाईयों का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जारही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
