जल जीवन मिशन के तहत निर्मित सड़क खोद कर छोड़ा गया
सकलडीहा। सकलडीहा रजवाहा की पटरी पर सकलडीहा से डैना गांव तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क की पेंटिग कर मरम्मत का किया गया था। इसमे कुल करीब 1.15 करोड़ खर्च हुआ। लेकिन सड़क बने एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि डैना गांव में जलजीवन मिशन का कार्य कर रहा ठेकेदार सड़क के बीचोबीच खुदाई कर दिया। ऐसे में यहा बाइक सवार और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। और बड़ी गाड़िया इस दलदल में फस जा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सड़क मरम्मत की मांग किया।
सकलडीहा रजवाहा की पटरी पर सकलडीहा से डैना गांव तक सड़क का सुंदरीकरण किया गया है। यह कार्य एक सप्ताह पूर्व ही 1.15 करोड़ की लागत से हुआ। जिससे राहगीरो को जर्जर सड़क से मुक्ति मिली और उनका सफर आसान हुआ । इसको लेकर लोगों में हर्ष था। लेकिन विडम्बना यह है कि उनकी खुशी ज्यादा दिन रही पाई। और डैना गांव में जलजीवन मिशन का कार्य कर रहा ठेकेदार सड़क के बीचोंबीच खुदाई करा दिया। और मरम्मत भी नही कराया। अब यहा गिट्टिया बिखरी हुई है। और दलदल बना हुआ है। बड़े वाहन इसमे फस जा रहे है। राहगीर सड़क पर टार्न और बिखरी गिट्टियों की वजह से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। राहगीर संदीप, रमेश,आदित्य ने जलजीवन मिशन के ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में जेई धर्मजीत गुप्ता ने बताया कि जांच कर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
