
प्रयागराज। शहर और कुंभ मेला क्षेत्र के सभी एंट्री प्वॉइंट बंद, प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु जहां है वही थम गए।भयंकर भीड़ और उतनी ही भयंकर बदइंतजामी भी है।सुबह तो 20-20 किमी चलने के बाद कुंभ क्षेत्र में एंट्री नहीं श्रद्धालुओं को जानकारी देने वाला कोई नहीं कौन सा रास्ता खुलेगा कौन बंद रहेगा जानकारी नहीं एंट्री पर दरोगा सिपाही लेवल के पुलिस वाले तैनात आम आदमी के लिए मेला क्षेत्र में सब बंद है अफसरों के प्रोटोकॉल युक्त परिजनों की डायरेक्ट एंट्री माइक से ऐलान हो रहा है जहां घाट दिखे वहीं स्नान करो, बुजुर्ग महिलाएं बच्चे बेहाल,पानी पीने की व्यवस्था नहीं सबसे नरकीय स्थिति नागवासुकी मंदिर के पास है आम आदमी के लिए कुंभ क्षेत्र में घुसना स्वप्न हो गया मॉनिटरिंग न होने से पूरी मेला व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है।अब शाम से प्रयागराज जाने वाला लखनऊ हाइवे कुंडा के पहले से लेकर प्रयागराज तक पूरा जाम है।करीब 65 किमी तक गाड़ियां रुकी हुई है। जाने वाले मार्ग पर बहुत ज्यादा भीषण जाम है।रास्ते में कुछ गाड़ियां खराब हो गई है।श्रद्धालु दोपहर से फंसे हुए हैं।कुंडा प्रतापगढ़ से लेकर प्रयागराज के बीच स्थानीय लोगों से ABR.NEWS(अवधूत भगवान राम समाचार) संवादाता अनुरोध करता है कि श्रद्धालुओं की सहायता कीजिए।पानी और खाने का सामान आदि लेकर जो लोग पहुंच सके श्रद्धालुओं की सहायता कीजिए।
