सकलडीहा में दुकानों के सामने वाहनों खड़ा होने से आवागमन ठप
सकलडीहा। सकलडीहा में हाइवे सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था की ओर बड़ी बड़ी वाहन और ढलाई मशीन सड़क पर खड़ा कर दिया गया है। जिससे आवागमन ठप हो जाने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। जिसे लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराये जाने की मांग उठाया है।
सकलडीहा में हाइवे निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था की छोटी बड़ी वाहन डंफर के साथ कई वाहने चल रही है। इसके अलावा कार्यदायी संस्था की ओर से सड़क निर्माण के दौरान ढलाई के बाद मशीन,डंफर खड़ी कर देने से आवागमन बंद हो जाता है। इसके साथ दुकान के सामने बड़ी वाहनों के खड़ा होने से करोबारियों का आना जाना तो दूर कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। जिससे दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होगया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,संदीप जायसवाल,अनुज जायसवाल,रिकू वर्मा, चिड्डू वर्मा,अरविंद जायसवाल आदि व्यापारियों ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए दुकानों के सामने खड़ी होने वाली बड़ी वाहनों को हटाये जाने की मांग किया।
