बिजली विभाग की ओर से जांच करते बिजलीं विभाग के अधिकारी
सकलडीहा। शासन की ओर से बिजली बिल राहत योजना के तहत भारी छूट दिया जा रहा है। इसके बाद भी बकाया जमा नहीं कर रहे है। मंगलवार को एक्सीइन विपिन कुमार और एसडीओ सियाराम यादव के निर्देश पर विजलेंस और बिजली अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।।इस दौरान बिल न जमा करने पर 65 कनेक्शन काटे गए।जबकि चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।बिजलीं विभाग की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।
इस समय एक मुश्त समाधान योजना चल रहा है। इसमे उपभोक्ताओं को बकाए बिल के भुगतान करने पर भारी छूट मिल रही है। इसको लेकर विद्युत निगम के अधिकारी गांवो मे कैम्प भी लगा रहे है। जहाँ लोग बिल जमा कर रसीद ले सकते है। इसी क्रम में अमावल,खोर और नोनार में जेई मनीष कुमार के नेतृत्व में कैम्प लगा। इस दौरान नोनार गांव में बिजलीं बिल बकाया होने पर 20 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया और चार पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ अमावल और खोर गांव में भी 45 लोगो का कनेक्शन काटा गया। जेई मनीष कुमार ने कहा कि अपने बकाए बिल का भुगतान कर छूट प्राप्त कर सकते है। कहा कि अगर बिल जमा नही किया गया तो कनेक्शन काटने से लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने अपील की उपभोक्ता बिल जमा कर छूट का लाभ उठाएं। इस दौरान बिजलेंस टीम और बिजलीं कर्मचारी मौजूद रहे।
