ब्लॉक परिसर में रखा दिव्यांगों को वितरण के लिये ट्राईसाइकिल
सकलडीहा। विकास खण्ड परिसर में दिव्यागों को वितरित करने के लिए 50 ट्राई साइकिल पिछले डेढ़ महीने से धूल खा रही है। लेकिन इनको जरूरतमंदों को दिया नही जा रहा है। आरोप है कि वितरण के लिये विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को समय नहीं मिल पा रहा है। वितरण नहीं होने से ठंड के मौस में दिव्यांगजन परेशान है।
दिव्यागों को वितरित करने के लिए ब्लाक परिसर में बीते 21 नवम्बर को 50 ट्राई साइकिल पहुचाई गई। लेकिन यह अभी तक दिव्यागों तक पहुची नही है। यह ट्राई साइकिल ब्लाक परिसर में खुले में रखी गई। जिससे इसपर धूल जमा हो रहा है। ग्रामीणो का कहना है कि जल्द ही धूल और पानी से इसमे जंग पकड़ लेगा। लोगो ने चुटकी लेते हुए कहा की सरकार दिव्यागों को लेकर तमाम दावे कर रही है। उसके बाद भी अभी तक ट्राई साइकिल वितरित नही किया गया। वही इस संबंध में जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि ठंड के वजह से वितरण का समय निर्धारित नहीं हो पाया है। जिससे दिव्यांगों को परेशानी न हो। ठंड कम होने पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ट्राई साइकिल का वितरण शुरू कराया जायेगा।
