8 साल के छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचला मौत
वार्डन ने छात्रों को अलसुबह करा रहे थे मॉर्निगवाक
परिजन व ग्रामीण का स्कूल के बाहर प्रदर्शन
चन्दौली जनपद के केशवपुर लाल गांव में गोल्डन फ्यूचर एकेडमी विद्यालय का छात्र युवराज शर्मा 8 वर्ष को एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया हादसे में 8 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई ।युवराज सकलडीहा विकास खंड के सेवखर कला गांव निवासी राजेश शर्मा का छोटा पुत्र था।परिजनों ने बताया कि वह कक्षा 2 का छात्र था और वह उसी स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था ।घटना उस समय हुई जब स्कूल के वार्डन ने सभी छात्रों को सुबह लगभग 6 बजे के आस पास साथ लेकर मॉर्निगवाक करा रहे थे। कि अचानक तेज रफ्तार से आई चारपहिया वाहन के धक्के से छात्र युवराज बुरी तरह घायल हों गया वही घायल युवराज को स्कूल ले जाया गया वही उसकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं उन्होंने स्कूल संचालक और वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना शुरू कर दिया सदर कोतवाली पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह और अन्य स्थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का काफी प्रयास किया ,समाचार लिखे जाने तक वहीं 4 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिजन व ग्रामीणों ने शव पुलिस को नहीं सौप रहे थे काफी समझाने के बाद आपस मे वार्ता जारी है पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।
इनसेट
सकलडीहा विकास खंड के सेवखर कला गांव निवासी राजेश शर्मा के दो पुत्र व तीन पुत्रिया है।मृतक युवराज छोटा था बड़ा भाई योगेश शर्मा है।वही पुत्री खुशी,गीतांजलि,लक्ष्मी और माता शांति देवी का रो रो कर बुरा हैं।पिता राजेश शर्मा सकलडीहा कस्बे के पुरानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप अपनी एक छोटी सी नाई की दुकान चलाता है और अपनी इस गरीबी में किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता है।आये दिन पिता राजेश कहा करता था कि एक दिन मेरे लड़के भी बड़ा अफ़सर बनेंगे जो अभी वर्तमान में एक लड़का हॉस्टल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहा है।पिता की आस पर पूरा पानी फिर गया पिता राजेश का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना स्थल पर जुटी भीड़ व प्रशासन


