लाठी-डंडे से हमला कर मां बेटे का सिर फोड़ा
अजब गबज
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव में गुरुवार को सुबह खेत मे जाने के विवाद को लेकर दबंगो ने महिला पर ईट,पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।मां पर हमला होता देख बचाने गए पुत्र को भी जमकर पीटा जिससे मां और बेटे का सिर फट गया और वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।पीड़ितों ने कोतवाली पहुच मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग किया है।
