सकलडीहा। चन्दौली बर्थरा पुलिया के समीप गुरूवार को दोपहर में विद्यालय का छुट्टी होने बाद वापस बस से घर जा रहे छात्र ,छात्राएं एक स्कूली वाहन का ब्रेक जाम होने से दूसरे स्कूल की खड़ी वाहन में अचानक ब्रेक जाम हो जाने से टक्कर हो गया। स्कूली बच्चे बाल बाल बच गये। ड्राईवर की सूझबूझ से गाड़ी को किनारे किसी तरह खड़ा कर पाया। इस दौरान समीप में खड़ी एक स्कूली वाहन से अचानक टकरा गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।वही बच्चों को बारी बारी घर छोड़ा गया।
