चन्दौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर GRP बैरक के आगे एक पेड़ के पास सेन्ट्रल कालोनी वाले रोड के पास से साबेज अली s/o साबिर अली नि० मूल पता ग्राम वैरा फिरोपुर थाना सियाना जनपद बुलन्दशहर हाल पता ग्राम – रफीक नगर थाना कोतवाली जनपद हापुड़ उम्र 21 वर्ष गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से दिनांक 15.02.2025 को जीआरपी कालोनी से चोरी गये सामान व रुपया 49600 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पूर्व की घटना संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 19.02.2025 को थाना मुगलसराय पर हरिश्चंद्र दुबे पुत्र हरिमोहन दुबे निवासी ग्राम धमसैनी थाना एट जिला जालौन (वर्तमान समय में थाना जीआरपी डीडीयू में तैनात) द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 15.2.2025 को रात्रि समय लगभग 12.00 बजे उनके आवास से अज्ञात चोर द्वारा चार दिवारी कूदकर अंदर का दरवाजा उखाड़कर घर के अंदर रख ट्रली बैग का लाक काटकर 90000 रू0 (नब्बे हजार रूपये), स्लैप पर रखे सैमसंग कंपनी कीपैड मोबाइल, स्मार्ट वॉच व बिट्टू बैग को चोरी कर लिया गया है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0-89/2025 धारा-331(4)/305(a)BNS पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी।
पूछताछ विवरण- उपरोक्त अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह 10-12 दिन पहले रेलवे कालोनी में रेलवे लाइन के किनारे एक आवास में कूदकर अंदर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे ट्राली बैग से 90000 हजार रुपये नगद, सेमसँग की कीपैड मोबाइल व एक स्मार्ट वॉच चुराई थी। 90 हजार रुपये में से 49600 रूपये बचे हुए है और शेष खर्च हो गये है। वह हापुड से यहाँ चप्पल बेचने आया था तथा फुटपाथ पर चप्पल बेचता था और उसी एरिया में घूमकर रेकी करता था। और मौका मिलते ही वहाँ चोरी का प्रयास करता था।
नाम पता अभियुक्त-
- साबेज अली s/o साबिर अली नि० मूल पता ग्राम वैरा फिरोपुर थाना सियाना जनपद बुलन्दशहर हाल पता ग्राम – रफीक नगर थाना कोतवाली जनपद हापुड़ उम्र 21 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-89/2025 धारा-331(4)/305(a)/317(2)BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
बरामदगी विवरण-
एक मोबाइल फोन की पैड सैमसग कम्पनी , एक स्मार्ट वाच न्वाइश कम्पनी की व रूपये-49600/- (उन्चास हजार छः सौ रुपये) नगद।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-
- प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
- उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
- उ0नि0 अनिल कुमार वर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
- हे0का0 राजेश पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
