सकलडीहा। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बुधवार को विधान सभा में चंदौली से सकलडीहा वाया चहनिया मारूफपुर तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहण किये गये भुमि का मुआवजा दिलाने की मांग रखा। कहा कि किसान और व्यापारी विकास के लिये सरकार के साथ है। इसके बाद भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों और व्यापारियों को मुआवजा देने में हीला हवाली किया जा रहा है।
विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधान सभा में नियम 56 के अर्न्तगत चंदौली से सकलडीहा वाया चहनिया मारूफपुर तक बनने वाली फोरलेन सड़क में किसानों और व्यापारियों के अधिग्रहण किये गये भूमि का मुआवजा देने की मांग रखा। इसके अलावा चहनिया से भुपौली मुगलसराय मार्ग, पड़ाव से गोधना,गुरेरा से रामगढ़ नादी मार्ग, भारत माला सड़क मुगलसराय से पटना हावड़ा तक मार्ग पर हो रहे अधिग्रहणक का किसानों को मुआवजा देने के मांग रखा। राजस्व अधिकारियों की ओर से वरासत करने, सक्रिल रेट में विसंगतियां,सहमति पत्र में विसंगतिया सहित अन्य मुददों को लेकर सवाल उठाया। किसानों की अधिग्रहण किया हुआ भूमि का मुआवजा शीध्र देने की मांग किया। मुआवाजा को लेकर किसान और सकलडीहा के व्यापारियों ने भी धरना प्रदर्शन के माध्यम से मुआवजा की मांग किया था। इसके अलावा विधायक ने प्रयागराज सहित 29 जनपदों में सड़क चौड़ीकरण के लिये किसान और व्यापारियों का अधिग्रहण किये गये भूमि का मुआवजा दिलाने व विसंगतियों केा दूर करने की मांग रखा।
