सकलडीहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी की ओर से विभिन्न विषय की परीक्षा हो रही है। शनिवार को उड़ाका दल की टीम ने तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। टीम के इस कार्रवाई से परीक्षार्थियेां में खलबली मचा हुआ है।
जनपद में विधि की परीक्षा हेतु चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिनमें दो केंद्र चकिया एक चंदौली और एक चहानिया में है । इसके अतिरिक्त कला संकाय के अन्य विषयों की भी परीक्षा वर्तमान में संचालित हो रही है । शहाबगंज में एक परीक्षा केंद्र पर भूगोल की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। वहीं चकिया के एक परीक्षा केंद्र पर विधि का एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया । उड़ाका दल के प्रभारी प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने बताया कि कुछ छात्र हथेली पर भी लिखकर नकल करने का प्रयास कर रहे हैं । उड़ाका दल में प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, डॉo संदीप कुमार जायसवाल, प्रोफेसर विजेंदर सिंह रहे।
