सकलडीहा। रंगभरी एकादशी पर सोमवार को सकलडीहा कस्बा के महेश्वर मंदिर और चतुर्भुजपुर स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर पर शिवभक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा। इस दौरान गुलाल अबीर लगाकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर एक दूसरे को भक्तों ने गुलाल अबीर लगाया।
गुलाब अबीर के साथ सुबह से ही मंदिर पर महिला सहित शिवभक्तों की भीड़ जुटने लगा था। महेश्वर मंदिर पर भक्तों ने ढ़ोल नगाड़े के साथ भजन कीर्तन के साथ भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया। इसके साथ ही स्वंय भू कालेश्वर नाथ मंदिर में हर वर्ष के तहत भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर का पट खुलते ही भक्त गुलाल अबीर लेकर भगवान भोलेनाथ केा अर्पित किया। इस मौके पर चारो ओर हर हर महादेव के नारा से मंदिर गुंजामय रहा। इस मौके पर मंदिर पुजारी दिलीप मिश्रा,विनीत चंद्र पांडेय, बबलू रस्तोगी,राजेन्द्र गुप्त,मनीष गुप्ता,राजेश गुप्त,राजेश पांडेय,बाशु सोनी,अखिलेश पटवा,काशू जायसवाल,श्याम सुंदर,श्रीनिवास ,रुद्र सहित अन्य शिवभक्त मौजूद रहे।
