सकलडीहा धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी 48 वर्षीय रामलखन राम को बीते 9 मार्च को बाइक सवार युवकों ने धक्का मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये।आरोप है कि सूचना पर पहुंचे रिश्तेदार से कुछ लोगों की ओर से मारपीट किया गया। इसके बाद परिजनों ने घायल को सीएचसी से जिला हास्पीटल ले गये। हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। वही बाइक सवार युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नरौली गांव के स्व.राजूराम का पुत्र रामलखन अपने बाइक से अपने नतीनी अश्रिता को लेकर बरठी दवा व अन्य कार्य के लिये गया था। दवा लेकर टेकापुर अपने रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान बरठी तुलसी आश्रम मार्ग पर बाइक सवार युवकों ने ओवर टेक करते हुए धक्का मार दिया। जिससे रामलखन गंभीर रूप से घायल हो गये। आरोप है कि सूचना पर टेकापुर गांव से पहुंचे रिश्तेदारों से कुछ लोगों ने मारपीट किया है। वही इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की ट्रामा सेंटर में निधन होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत पर पत्नी निशा देवी बेटा पंकज, प्रमोद और बेटी पिंकी और सिंकी का रोते रोते बुरा हाल है। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

