सकलडीहा।सकलडीहा कस्बा में सड़क के दोनों पटरी में लाखों की लागत से सीवर पाइप और चेंबर बनाया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि नाला निर्माण कार्य दोयम दर्जा का होने के कारण जगह जगह लगा ढक्कन दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी प्रधान से लेकर सचिव और पंचायत विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। जबकि एक माह पूर्व में डीएम के निर्देश पर जांच टीम ने सर्वे भी किया था।
सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से बीते पांच माह पूर्व सीवर पाइप व चैंबर का निर्माण शुरू कराया गया। कस्बावासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण जगह जगह चैंबर का ढ़क्कन अभी भी खुला हुआ है। कही पर लगाया गया ढक्कन ठीक से नही बैठाये जाने के कारण दुर्घटना को दावत दे रहा है। । शिकायत के बाद भी प्रधान से लेकर सचिव और पंचायत विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने के कारण ढक्कन सड़क से उंचा होगया है। ग्राम सभा के धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जायेगा। निर्माण कार्य की जांच हुई है। बेहतर कार्य नहीं होने पर भुगतान रोक दिया जायेगा।
