सकलडीहा। सकलडीहा पी0 जी0 कॉलेज में गुरूवार को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव, समाजशास्त्र विभाग,सकलडीहा पी0 जी0 कॉलेज उपस्थित रहे।प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि गौरैया पर्यावरण पारिस्थितिकी का अभिन्न अंग है। हमें व्यक्तिगत स्तर पर स्थानीय स्तर पर इनके संरक्षण संरक्षित करने की आवश्यकता। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दयाशंकर सिंह यादव ने गौरैया के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन में इसकी भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण, मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडिएशन, रासायनिक कीटनाशकों और प्राकृतिक आवासों के नष्ट होने के कारण गौरैया की संख्या तेजी से घट रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के वातावरण को पक्षियों के अनुकूल बनाएं, जिससे गौरैया सहित अन्य पक्षियों को सुरक्षित आवास मिल सके। संगोष्ठी में उप प्राचार्य प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने गौरैया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और लोक जीवन में भी गौरैया का विशेष जगह है।इस अवसर पर प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह,प्रोफेसर विजेंद्र सिंह,डॉ0 राजेश यादव,डॉ0इंद्रजीत सिंह, डॉ0 अजय सिंह यादव,श्याम लाल यादव, अजय यादव,डॉ0 जितेंद्र यादव आदि प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री यज्ञ नाथ पांडे ने गौरैया संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाने और इसे जन आंदोलन का रूप देने का आह्वान किया।
