टिमिलपुर गांव में ग्राम पंचायत भवन पर गरीब बच्चों को शिक्षण सामाग्री वितरण करते हुए डा.अश्वनी सहित अन्य
सकलडीहा। डा0आम्बेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष्य में मुखा देवी जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम शुरू किया गया है। शुक्रवार को सकलडीहा टिमिलपुर और सरेहुआ सहित अन्य गांव के बनवासी और दलित वस्ती के गरीब और अससहा बच्चों को शिक्षण सामाग्री वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के लिये प्रेरित किया गया। अंत में नुक्कड़ नाटय और डोर टू डोर गांवों में शिक्षा की अलख शुरू किया गया है।
मुखा देवी जनकल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक डा.अश्वनी कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दशा और दिशा बदल सकता है। यही डा.आम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजली होगा। वही ग्राम पंचायत सचिव संदीप गौतम और ग्राम प्रधान रीता देवी ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन का हर प्रकाश अंधेरा है। जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से गांव गांव शिक्षा का अलख जगाने का पहल समाज के गरीब और असहाय बच्चों को मुख्य धारा में लाने का पहल सराहनी है। कार्यक्रम में सौ से अधिक बच्चों को शिक्षण सामाग्री के साथ बिस्कुट और टाफी वितरण किया गया। अंत में नुक्कड् नाटक और गोष्ठी के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,प्रधानाध्यापक अरूण रत्नाकर,जिला पंचायत सदस्य रमेश राम,मोनी,हाईकेार्ट के अधिवक्ता अविनाश गौतम,सीताराम सक्सेना,रामअवध राजभर,धनंजय,राजबहादूर,निर्भय,हिमांशु,अजीत,विनय,अंकिता,सुमन,रेनू,छाया,अनुराग,उपेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
