शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान
जर्जर बर्थरा कला-शिवपुर मार्ग
सकलडीहा।क्षेत्र के बर्थरा कला से शिवपुर तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके है। इस मार्ग पर चलने वाले ग्रामीण आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे है। लोगो का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी अनजान बने हुए है। जिससे लोगो मे आक्रोश पनप रहा है।
बर्थरा कला से शिवपुर तक लगभग 3.5 किलोमीटर सड़क 4 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। आज सड़क की स्थिति खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके है। सड़क की गिट्टिया उखड़ कर किनारे लग चुकी है। इसपर चलने वाले लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओ,बुजुर्गों,मरीजो और बच्चो को हो रही है।वही वाहन इसपर हिचकोले खा रहे है ग्रामीण जोगी दुबे, शिवदास सिंह,रमेश प्रजापति का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क अगर पांच वर्ष के अंदर खराब होती है तो ठेकेदार मरम्मत कराता है।लेकिन यहा इस सड़क की कोई सुध नही ले रहा है।कई बार जनप्रतिनिधियो और अधिकारियों से शिकायत की गई।लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया।इस संबंध में जेई ब्रिजमण्डल पटेल का कहना है कि इस सड़क का समय अभी पूर्ण नही हुआ है। अगले वर्ष इसका मरम्मत किया जाएगा।
