सघन तिराहे की महीनों से खराब हाईमास्ट लाइट को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कराया मरम्मत
सकलडीहा ।कस्बा के सघन तिराहे की लगभग एक माह से खराब हाईमास्ट लाइट के कारण आये दिन सघन तिराहे पर आने जाने वाले राहगीर सहित अन्य व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।वही अंधेरा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती थी। शाम ढलते ही कस्बे के सबसे महत्त्वपूर्ण सघन तिराहा अंधेरे में डूब जाता था।आज भी ऐसे बहुत से पोल पर लगे गांव,चट्टी चौराहों पर उजाला करने वाली हाईमास्ट लाइटें देखरेख के अभाव में खराब पड़ी हुई है।अलीनगर सघन तिराहे का हाईमास्ट लाइट महीनों से खराब पड़ा हुआ था लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। शाम होते ही चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। जिससे आसपास के लोगों समेत पैदल चलने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आस पास व कई अन्य व्यापारियों ने सकलडीहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष से इसकी शिकायत की तो वही व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने पहल कर हाईमास्ट लाइट को तत्काल मरम्त कराया जिससे आने जाने वाले राहगीर सहित अन्य व्यापारियों को सुविधा मिल रही है।
