एक महीने से खराब है मशीन,उप डाकपाल बोले जल्द बनेगी मशीन
चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन के समीप आधार कार्ड नही बनने पर परेशान ग्रामीण विरोध जताते हुए
सकलडीहा। सकलडीहा रेलवे स्टेशन स्थित चतुर्भुजपुर पोस्ट ऑफिस में एक महीने से आधार कार्ड बनाने वाली मशीन खराब है। ऐसे में आधार कार्ड बनाने का काम अधर में लटक गया है। बुधवार को ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन कर आधार कार्ड बनवाने की मांग किया। कहा कि जल्द आधार कार्ड बनना शुरू नही हुआ तो आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की सुविधा को लेकर सकलडीहा स्टेशन स्थित पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड बनाया जाता है। जहाँ लोग आधार कार्ड बनवाने रहे थे। लेकिन ग्रामीणो का आरोप है कि बीते एक महीने से आधार कार्ड बनाने का काम ठप पड़ा हुआ है। पूछने पर बताया जा रहा है कि मशीन खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड नही बनने व संसोधन नही होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल में एडमिशन से लेकर विभिन्न दस्तावेजों में आधार की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में आधार कार्ड बगैर कोई कार्य नही हो रहा। पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से कई बार मशीन बनवाने की मांग किया गया।लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।लोगो ने प्रदर्शन कर आधार कार्ड बनाए जाने की मांग किया।कहा जल्द आधार नही बनाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस सम्बंध में उप डाकपाल बिक्की गुप्ता का कहना है कि जीपीएस खराब है उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द बनवाकर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में जयदत्त गोंड, प्रिय,आकाश कुमार,पदुमन विश्वकर्मा,रीता देवी सुशीला देवी,नंदनी,शीतल,सलोनी,कन्हैया,रेखा अमिता,पूनम,प्रिंस,तूफानी यादव सहित अन्य रहे।
