अधिकारियों की आश्वासन के बाद भी ड्रेन की नही हुई साफ सफाई
घरचित से आने वाली चंदा डे्रन कूड़ा करकट झाड़ खंखाड से पटा
सकलडीहा। घरचित से ओड़वली वाया चतुर्भुजपुर डे्रन की साफ सफाई का अधिकारियों की ओर से आश्वासन देने के बाद भी शुरू नहीं होपाया। जबकि इसके लिये स्थानीय विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन भी किया था। साफ सफाई नहीं होने पर किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने जिला प्रशासन से समस्या का निजात दिलाने की मांग किया है।
घरचित से निकलने वाली सकलडीहा चंदा ड्रेन की बीते कई सालों से साफ सफाई नहीं होने पर घासफूस और मिट्टी की शिल्ट से पटा हुआ है। किसानों का आरोप है कि ड्रेन की साफ सफाई नहीं होने के कारण घरचित,ताजपुर,बथावर,तेन्दुई,टिमिलपुर, सकलपुर,सकलडीहा,ओड़वली,पदुमनाथपुर के सैकड़ों किसानों का फसल पानी की निकासी नहीं होने के कारण हजारों एकड़ खेत जलमग्न हो जाता है। ऐसे में किसानों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो जाती है। ड्रेन की साफ सफाई को लेकर बीते माह सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, कांग्रेस नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना सहित कई किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। यही नही तहसील दिवस पर भी अधिकारियों को अवगत कराया। बाबजूद डे्रन की साफ सफाई तो दूर अधिकारी तक झांकने तक नहीं पहुंचे। जबकि तत्कालीन एसडीएम अनुपम मिश्रा ने संबधित विभाग के माध्यम से डे्रन की साफ सफाई कराने का अश्वासन दिया था। किसान अभिनव सिंह,अशोक सिंह,रविन्द्र प्रताप सिंह,अमित सिंह,पोप सिंह ने जिला प्रशासन से किसानों की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।