सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर स्थित महेश्वर मंदिर मार्ग पर बहता नाबदान का पानी
सकलडीहा। मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत टिमिलपुर स्थित महेश्वर मंदिर का बीते दिनों सुंदरीकरण लाखों रूपये खर्च करके किया गया था। कई माह से मदिर गेट पर नाबदान का पानी बह रहा है। मंदिर पर सुबह शाम आने जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी समस्या हो रही है। कस्बावासियों ने नाला निर्माण की मांग उठाया है।
सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर में दर्जनों देवी देवताओं को प्राचीन मूर्ति स्थापित है मां दुर्गा,राधा कृष्णा, हनुमान जी,संतोषी माता मंदिर,महेश्वर मंदिर सहित छोटी बड़ी कई देवस्थल स्थापित है। यहां पर कस्बा की महिलाओं से लेकर ग्रामीण दर्शन पूजन और आरती के लिये आती है। आरती के समय काफी संख्या में भक्तों की भीड़ लगती है। लाखों रूपये खर्च करके मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत गेट और मंदिर का सुंदरीकरण और घाट का निर्माण हुआ था। बीते कई माह से मंदिर गेट के सामने नाला का निर्माण नहीं होने पर गंदा नाला का पानी मंदिर मार्ग पर बजबजा रहा है। सुबह शाम आने जाने वाले दर्शनार्थियों को काफी समस्या होती है। स्नान ध्यान करने के बाद भी लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। समाजसेवी संत सेठ,आंनद सेठ,दीपक जायसवाल,संजय जायसवाल, सूरज सेठ,राजेश गुप्त,राजीव पांडेय,बबलू रस्तोगी,दिलीप मिश्रा,लालचंद सेठ,नंदन सोनी ने जिला प्रशासन से मंदिर गेट के समीप नाला निर्माण की मांग उठाया है।
