पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के घरचित गांव के समीप डाउन लाइन के शनिवार को दोपहर में रेलवे ट्रैक पर एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिला। शव की सूचना पर सनसनी फैल गयी। मौके पर आसपास गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस मर्चरी में शिनाख्त के लिये रखवा दिया है। देर शाम तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था।
भोजापुर रेलवे फाटक से पश्चिम की ओर घरचित गांव के समीप पोल संख्या 740/14 के पास डाउन ट्रैक पर एक (65) वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। वही जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी पहुची और शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिल सकी।वृद्ध व्यक्ति लुग्गी और कुर्ता पहने हुए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि यात्रा करते समय वृद्ध ट्रेन से गिर जाने की आंशका है।
