चतुर्भुजपुर स्टेशन मार्ग पर सुबह शाम जाम से परेशान राहगीर
सकलडीहा। चतुर्भुजपुर कस्बा में बीते एक माह से सीसी रोड का निर्माण होने के बाद भी जाम की स्थिती से राहगीर और दुकानदार सुबह शाम परेशान है। आरोप है कि विभागीय ठेकेदार की मनमानी के कारण नाला निर्माण अधूरा है। सकरा सीसी रोड होने के कारण आमने सामने चार पहिया वाहन आ जाने से जाम की स्थिती हो जा रही है। समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापारियों ने दुकाने बंद कर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
चतुर्भुजपुर कस्बा में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सीसी रोड बनाया गया है। सीसी रोड की चौड़ाई कम होने के कारण आमने सामने से चार पहिया वाहन आ जाने से जाम की स्थिती हो जा रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि लगन में सीसी रोड निर्माण के कारण कारोबार प्रभावित रहा। अब सीसी रोड के नीचे बन रही नाला निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी घर और दुकानों में घुस रहा है। उपर से सड़क के किनारे जेसीबी से गड्ढा खोद दिये जाने से आने जाने वाले बाइक सवार और चार पहिया वाहन की लम्बी कतार लग जा रहा है। व्यापारियों ने सड़क के बराबर नाला निर्माण शीध्र कराये जाने की मांग किया है। समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
