सकलडीहा। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के 52वें जन्मदिन पर बुधवार को सकलडीहा कस्बा में जगह जगह समर्थकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। इसके अलावा अधिवक्ता और व्यापारियों ने मंत्री के जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस मौके पर समाजसेवी रतेन्द्र राजभर और अरविंद राजभर ने कहा कि मंत्री गरीबों और पिछड़ों के मसीहा है। इस मौके पर बाढ़ू शर्मा,टुनटुन,सचिन,राकेश मोदनवाल,उपेन्द्र नारायण सिंह,डा.धीरू राय,अभिषेक,अक्षय, गोलू यादव,मुन्ना,पिंटू पासवान,महेन्द्र यादव,गोलू पांडेय,सचिन सहित अन्य रहे।
