सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के भोजापुर रेलवे क्रासिंग के समीप से रविवार को दोपहर में घर जाते समय एक व्यूटी पार्लर संचालिका का अपहरण होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की तत्परता से सोमवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा रेलवे स्टेशन से संचालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। जिसकी मेडिकल मुआयना सहित अन्य कार्रवाई करते हुए परिजनों को अवगत कराया गया है। संचालिका के उपर कई लोगों का पैसा बकाया होने से काफी दिनों से परेशान थी। जिसे लेकर संचालिका ने खुदकुशी करने का मन बनाया था। चंदौली सदर कोतवाली के एक गांव की एक युवती सकलडीहा कस्बा में व्यूटी पार्लर का संचालन करती है। बीते दिनों घर में शादी होने पर कई लोगों से कर्ज लेकर काम किया था। परिजनों की ओर से कर्ज का पैसा नही देने से काफी परेशान थी। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति ने बताया कि युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है। अपहरण की सूचना निराधार है।
