बोलेरो के धक्के से बाइक सवार तीन घायल,दो की हालत गंभीर
सकलडीहा। कस्बा के प्रतीक्षा हॉस्पिटल के समीप बोलेरो बाइक की जबरजस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए है। घायल में दो युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार घरचित गांव निवासी रामकृपाल राम के दो पुत्र बादल कुमार (22) और मनीलाल राम (25) मनियारपुर गांव निवासी अपने निजी रिश्तेदार चंदन कुमार (28) पुत्र जमुना के साथ सकलडीहा कस्बा से अपने घर घरचित गांव जा रहे थे।। तभी कस्बा के प्रतीक्षा हास्पिटल के समीप चन्दौली की ओर से आ रही तेज गति बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनो युवक सड़क पर गिर पड़े ओर बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमे बाइक सवार चंदन कुमार और बादल कुमार को सिर में गंभीर चोट आई है। राहगीरो और आसपास के लोगो ने गंभीर हालत देख 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।वही चिकित्सक ने तीनो घायलों का प्राथमिक उपचार करना शुरू कर दिया वही घायलों की हालत गंभीर देखते हुए तीनो घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।वही इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बोलेरो की खोजबीन में जुट गई है।
