टेम्पू चालक मनसोहदों को चिन्हित करके एंटी रोमियों स्क्वाड टीम को देंगे सूचना
सकलडीहा तिराहे पर टेम्पू चालकों को जागरूक करते हुए एंटी स्क्वाड टीम प्रभारी रमेश यादव व अन्य
सकलडीहा। शासन के निर्देश पर महिला और छात्रों के साथ हो रहे छेड़खानी पर सख्ती से रोक लगाये जाने का निर्देश है। शनिवार को एंटी रोमियों स्क्वाड टीम के इंस्पेक्टर रमेश यादव के नेतृत्व में सकलडीहा सहित विभिन्न स्थानों पर सवारी टेम्पू वाहन चालकों को जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में पहुंचकर हेल्प लाइन नंबर की जानकारी उपलब्ध कराया गया।
चट्टी चौराहों पर या सवारी स्टैंड पर अक्सर मनसोहदे घूमते रहते है। जो महिलाओं के साथ छात्राओं पर छिंटाकसी और अभद्र व्यवहार करते है। शासन की ओर से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये एंटी रोमियों स्क्वाड टीम गठित किया गया है। सुबह सकलडीहा अलीनगर तिराहा,सघन तिराहा और कमालपुर व धानापुर मार्ग पर खड़ी टेम्पू चालकों को ऐसे लोगों को चिन्हित करके हेल्प लाइन नंबर 1090 और 112 पर फोन करके सूचित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही टेम्पू चालकों को क्यूआर कोड के साथ नंबर प्लेट लगाने को बताया। इसके बाद एंटी रोमियों स्क्वाड टीम सकलडीहा इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज पहुंचकर छात्रों को जागरूक करते हुए हेल्प लाइन नंबर मुहैया कराया। इस बाबत एंटी रोमियों स्क्वाड के इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि चट्टी चौराहों और कॉलेज व कोचिंग सेंटरों के पास घूम रहे मनसोहदों के लिये टीम लगातार सादे ड्रेस में भ्रमण शील है। टेम्पू चालकों को ऐसे लोगों को चिन्हित करते हेल्प लाइन नंबर पर फोन करने के लिये जागरूक किया गया।
