कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने शिक्षा मित्रों के हर समस्या का निदान कराये जाने का दिया आश्वासन
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ चंदौली के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत शिक्षा मित्रों के साथ मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षक दिवस पर बेसिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों, शिक्षामित्रों,अनुदेशकों तथा रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों के मानदेय में जल्द संतोषजनक वृद्धि करने की घोषणा किया है। शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ चन्दौली के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत के नेतृत्व में पीएमओं कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मित्रों ने मालाफूल और अंगवस्त्र के साथ मुंह मीठा कराकर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री ने शिक्षा मित्रों की हर समस्या को शीघ्र ही दूर कराये जाने का आश्वासन दिया। मंत्री के आश्वासन पर पूरे प्रदेश में शिक्षा मित्रों में खुशी की उम्मीद जगी है।
लम्बे समय से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ चन्दौली के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव अजीत शिक्षा मित्रों की मानदेय बढ़ाये जाने को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगातार जुटे हुए है। बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के आवास पर लखनऊ में शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला के साथ जिलाध्यक्ष ने मुलाकात करके सहयोग करने की अपील किया था। जिसपर मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री से बात करके शिक्षा मित्रों के समस्याओं का निदान करने का अनुरोध किया था। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से शिक्षा मित्र, रसाईया सहित अनुदेशक और शिक्षकों का कैशलेस इलाज देने की घोषणा किया। इसके साथ ही शिक्षा मित्र और अनुदेशकों का मानदेय वृद्धि करने का घोषणा की। जिसे लेकर प्रदेश के सभी शिक्षा मित्रो में खुशी है। इस मौक पर जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव,जिलाध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह,जिलाध्यक्ष मिर्जापुर सुनील पटेल ,धर्मेन्द्र पांडेय,विनय मिश्रा,संजय जैन,आशुतोष पांडेय,प्रभाकर शर्मा,कमलेश,श्यामनारायण सहित अन्य शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
